मंगलवार, 12 अप्रैल 2011

अभी तो रात बाकी है

अभी तो रात बाकी है बहुत कुछ बात बाकी है
अभी तो अनवरत देखा है अभी उन्माद बाकी है

चलो पूरी की पूरी लिखें आज प्यार की पोथी
समान्तक की समीक्षा का अभी अनुवाद बाकी है

न तुम कुछ कहो हमसे न हम तुम से कहेंगे कुछ
निश्वासों को अविराम चलने दो जब तक श्वांस बाकी है

कहाँ के प्राण किसके प्राण प्राणों की समस्या क्या
यहाँ हम डूबने बैठे हैं जब तक प्राण बाकी है

प्यार को आवाज दी है तो उठो प्यार अब करलो
देखें कितनी लगन है आज कितना प्यार बाकी है

प्यार मन से धुआं बनकर आँखों से टपकता है
सत्यम शिवम् सुन्दरम बनकर
अभी कर लो मनन
वक्त की सीमा नहीं है अभी तो रात बाकी है

शनिवार, 9 अप्रैल 2011

जमीन का फरिश्ता

मैं क्या करूं शिकायत जमीन से आसमान से
मेरों ने मुझ को नोचा खरोंचा जाने कहाँ कहाँ से

मैं शमशान में खड़ा रह रह के सोचता था
एक छोटा सा कफन अपने लिए लाऊं तो लाऊं मैं कहाँ से

मेरे लिए थी जिन्दगी मौत से भी बदतर
बहुत शातिर थे वो लुटेरे मुझे लूटा नगाड़े बजा बजा के

अचानक जन्तर मन्तर पर आया जमीन का इक फरिश्ता
मुझको गले लगाया मिलाया मुझकों मेरे हिन्दुस्तान से